भा.कृ.अ.प. - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान | ICAR-Indian Agricultural Research Institute

Snow
पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025

PUSA KRISHI VIGYAN MELA 2025


फरवरी 24-26, 2025
विषय : “उन्नत कृषि – विकसित भारत”

संस्थान द्वारा आयोजित किया जाने वाला पूसा कृषि विज्ञान मेला इस वर्ष फरवरी 24-26, 2025 के दौरान संस्थान के मेला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य विषय “उन्नत कृषि – विकसित भारत” है। इस मेले में प्रतिवर्ष देश के विभिन्न भागों से 1 लाख से अधिक किसान, उद्यमी, राज्यों के अधिकारीगण, छात्र एवं अन्य उपयोक्ता भाग लेते हैं।

मेले के मुख्य आकर्षण हैं :

  • कृषि योजनाएँ
  • फसल विविधीकरण एवं समेकित कृषि प्रणाली
  • मूल्य संवर्धन से महिलाओं में उद्यमिता विकास
  • कृषि विपणन एवं निर्यात
  • डिजिटल कृषि
  • किसानों के नवाचार

स्टॉल आमंत्रित हैं:
इस मेले के प्रमुख आकर्षण में फसलों की जीवंत प्रदर्शन, फूलों और सब्जियों की संरक्षित खेती, गमलों में खेती; ऊर्ध्वाधर (वर्टिकल) खेती; मिट्टी एवं पानी की जाँच, कट-फ्लावर, विदेशी सब्जियों, उन्नत किस्म के फलों, कृषि प्रकाशनों के लिए स्टॉल आमंत्रित हैं:

स्टॉल बुकिंग के लिए निम्न प्रोफार्मा भरकर भेजें:

स्टॉल बुकिंग प्रोफार्मा (हिंदी में)

स्टॉल बुकिंग प्रोफार्मा (अंग्रेजी में)

स्टॉल बुकिंग एवं आवंटन के लिए निम्न पतों पर संपर्क करें :

निजी संस्थान / स्वयंसेवी संस्थान
/ किसान उत्पादक संगठन
डॉ परगट सिंह, मुख्य तकनीकी अधिकारी, कैटेट, भा.कृ.अनु. संस्थान नई दिल्ली
मो. नं. : 9868947891
ईमेल : pargat.singh@rediffmail.com
किसान / स्वयं सहायता समूह / फूड स्टॉल श्री पी.पी. मौर्य, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, कैटेट
मो. नं.:9811389331
ईमेल: ppmaurya.catat@gmail.com
शासकीय / सार्वजनिक संस्था / भा.कृ.अनु.प के संस्थान
/ कृषि वि.वि. / कृषि विज्ञान केंद्र
डॉ. वाई.पी. सिंह, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, एटिक
फोन नं.: 9999434200
ईमेल: ypicar2016@gmail.com

आवास व्यवस्था के लिए : डॉ जे.आर. मिश्रा, प्रभारी आवास समिति एवं प्रधान वैज्ञानिक, ईमेल iariaccommodation@iari.res.in

पूसा कृषक पुरस्कार 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा कृषकों के नवाचारों को महत्ता देता है तथा व्यावहारिक कृषि प्रौद्योगिकियों एवं तकनीकों को विकसित और प्रसारित करनेवाले प्रतिभावान कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष पूसा कृषि विज्ञान मेले में लगभग 25-30 उन्नतशील किसानों को उनके नवाचार सृजन और प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों से सम्मानित करता है।

भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार

भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान वर्ष 2025 के भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों के लिए योग्य नवोन्मेषी कृषकों के आवेदन आमंत्रित करता है, जिन्हें फरवरी 24-26, 2025 के दौरान आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में प्रदत्त किया जाएगा।

आवेदन पत्र का प्रोफार्मा यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं:

Click Here [Date Extended till: 24 Jan, 2025]

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • वे किसान, जिन्हें पहले भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार मिल चुका है, उन्हें इस पुरस्कार के लिए दुबारा नहीं चुना जाएगा। तथापि वे भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं तथापि इसमें कम से कम 1 वर्ष का अंतराल अवश्य होना चाहिए।
  • दोनों पुरस्कारों के लिए अलग-अलग उपयुक्त आवेदन भर कर भेजें।
  • चुने गए किसानों को पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए सूचना यथासमय दी जाएगी।
  • आवेदन निम्न में किसी भी सक्षम अनुशंसा प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित और अनुशंसित होनी चाहिए। ऐसा न होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा :
    • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के निदेशक
    • राज्य कृषि वि.वि. के कुलपति या निदेशक प्रसार
    • निदेशक, अटारी, भा.कृ.अनु.परिषद
    • राज्य सरकार के कृषि / बागवानी / पशुपालन / मात्स्यिकी / रेशम विभागों के निदेशक
    • अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र
  • उपरोक्त प्राधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से योग्य किसानों के लिए प्रपत्र के अनुसार भरा हुआ, साक्ष्यांकित दस्तावेजों सहित नामांकन (ईमेल अथवा हार्ड कॉपी) भेज या अग्रेषित कर सकते हैं। ईमेल से भेजी जाने वालीस्थिति में मूल हस्ताक्षरित दस्तावेजों की स्कैन छवियाँ संलग्न करें।

डॉ रवीन्द्र नाथ पडारिया
संयुक्त निदेशक (प्रसार)
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली-110012
ईमेल : jd_extn@iari.res.in
फोन (कार्या): 011-25842387, 25841062, 1800118989 (टोल फ्री)