भा.कृ.अ.प. - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान | ICAR-Indian Agricultural Research Institute

Snow
पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023


भा.कृ.अनु.संस्थान कृषक पुरस्कार - 2023

भारतीय कृषि  अनुसंधान संस्थान, पूसा कृषकों के नवाचारों को महत्ता देता है तथा व्यावहारिक कृषि प्रौद्योगिकियों एवं तकनीकों को विकसित और प्रसारित करनेवाले प्रतिभावान कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष पूसा कृषि विज्ञान मेले में  लगभग 25-30 उन्नतशील किसानों को उनके नवाचार सृजन और प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों से सम्मानित करता है ।
भारतीय कृषि  अनुसंधान संस्थान वर्ष 2023 के भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों के लिए योग्य नवोन्मेषी कृषकों के आवेदन आमंत्रित करता है, जिन्हें मार्च 2-4, 2023 के दौरान आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में  प्रदत्त किया जाएगा।
संलग्न प्रोफार्मा के अनुसार, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भली-भांति भरा एवं निर्धारित सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुशंसित आवेदन पत्र अधिकतम 06 फरवरी 2023 तक निम्न पते पर प्राप्त होना चाहिए:

डॉ रबीन्द्र नाथ पड़ारिया
संयुक्त निदेशक (प्रसार)
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली-110012
ईमेल:jd_extn@iari.res.in
फोन (कार्या): 011-25842387

महत्वपूर्ण निर्देश:

वे किसान, जिन्हें पहले भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार मिल चुका है, उन्हें इस पुरस्कार के लिए दुबारा नहीं चुना जाएगा। तथापि वे भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    • दोनों पुरस्कारों के लिए अलग-अलग उपयुक्त आवेदन भर कर भेजें।
    • चुने गए किसानों को पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए सूचना यथासमय दी जाएगी।
    • आवेदन निम्न में किसी भी सक्षम अनुशंसा प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित और अनुशंसित होनी चाहिए। ऐसा न होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा :
      • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के निदेशक
      • राज्य कृषि वि.वि. के कुलपति या निदेशक प्रसार
      • निदेशक, अटारी, भा.कृ.अनु.परिषद
      • कृषि उत्पादन आयुक्त या सचिव
      • राज्य सरकार के कृषि / बागवानी / पशुपालन / मात्स्यिकी / रेशम विभागों के निदेशक
      • अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र
    • उपरोक्त प्राधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से योग्य किसानों के लिए प्रपत्र के अनुसार भरा हुआ, साक्ष्यांकित दस्तावेजों सहित नामांकन (ईमेल अथवा हार्ड कॉपी) भेज या अग्रेषित कर सकते हैं। ईमेल से भेजी जाने वालीस्थिति में मूल हस्ताक्षरित दस्तावेजों की स्कैन छवियाँ संलग्न करें । 

ICAR-Indian Agricultural Research
Institute


Pusa Campus,
New Delhi - 110012
Find us : Google Maps