भा.कृ.अ.प. - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान | ICAR-Indian Agricultural Research Institute
| English | || || |
Pusa Krishi Vigyan Mela-2023 [वेबकास्ट]
पूसा कृषि विज्ञान मेला-2023 [पंजीकरण बंद]
प्रेस विज्ञप्ति
प्रेस विज्ञप्ति [प्रथम दिवस]
प्रेस विज्ञप्ति [द्वितीय दिवस]
प्रेस विज्ञप्ति [तृतीय दिवस]
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा कृषकों के नवाचारों को महत्ता देता है तथा व्यावहारिक कृषि प्रौद्योगिकियों एवं तकनीकों को विकसित और प्रसारित करनेवाले प्रतिभावान कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष पूसा कृषि विज्ञान मेले में लगभग 25-30 उन्नतशील किसानों को उनके नवाचार सृजन और प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों से सम्मानित करता है ।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान वर्ष 2023 के भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कारों के लिए योग्य नवोन्मेषी कृषकों के आवेदन आमंत्रित करता है, जिन्हें मार्च 2-4, 2023 के दौरान आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में प्रदत्त किया जाएगा।
संलग्न प्रोफार्मा के अनुसार, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भली-भांति भरा एवं निर्धारित सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुशंसित आवेदन पत्र अधिकतम 06 फरवरी 2023 तक निम्न पते पर प्राप्त होना चाहिए:
डॉ रबीन्द्र नाथ पड़ारिया
संयुक्त निदेशक (प्रसार)
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली-110012
ईमेल:jd_extn@iari.res.in
फोन (कार्या): 011-25842387
वे किसान, जिन्हें पहले भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार मिल चुका है, उन्हें इस पुरस्कार के लिए दुबारा नहीं चुना जाएगा। तथापि वे भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।